रायपुर, 19 अगस्त 2014
राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा यहां टाउन हॉल में आयोजित सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी में लोगों को नया रायपुर सहित शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की झलक देखने को मिल रही है। प्रदर्शनी के पांचवे दिन आज राजधानी रायपुर के जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्रों ने छत्तीसगढ़ में हो रहे शहरी विकास कार्य में काफी रूचि दिखाई। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश की जनता ने आज बड़ी संख्या में छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने विचार भी व्यक्त किए।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए रायपुर के शैलेन्द्र नगर निवासी श्री टी.एस. जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास बहुत तेजी से हो रहा है तथा आने वाले समय में और भी विकास कार्य होंगे। अभनपुर की सुश्री करूणा साहू और कोमल गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना की। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कन्हाईबंद के श्री रेशम दास महंत ने कहा कि एक ही स्थान पर छत्तीसगढ़ के शहरों का विकास देखने को मिला। इसी तरह ग्राम अकोली (माढंर) विकासखण्ड धरसींवा जिला रायपुर के श्री सुरेश दीवान ने अपनी पत्नी के साथ प्रदर्शनी देखा। श्री दीवान ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। शहरों के विकास को एक ही जगह देखने का अवसर मिला। संजय नगर रायपुर की कु. अनामिका गुप्ता और उनकी सहेलियों को रायपुर एवं राजनांदगांव में नवनिर्मित स्टेडियम और बीजापुर एवं अम्बिकापुर में नवनिर्मित स्वीमिंग पुल बेहद पसंद आया। कोरबा से आए मदन झा ने कहा कि यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए बहुत उपयोगी है। प्रदर्शनी में आज पांचवे दिन भी सुबह से ही लोगों ने इसका अवलोकन किया और अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। यह प्रदर्शनी आगामी 21 अगस्त तक चलेगी। प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक आम जनता के निःशुल्क अवलोकन के लिए खुली रहेगी।