सूरजपुर
बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शांतिनगर निवासी एक व्यक्ति के मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खुले स्थान से चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम शांतिनगर निवासी रोषन प्रसाद सोनी के मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खुले स्थान से चोरी कर लिया गया। रोषन प्रसाद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 379 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
चन्दौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दवनकरा दर्रीपारा में गढ़वा निवासी दो व्यक्तियों के द्वारा 9 रास मवेषियों को क्रुरता पूर्वक मारते, हांकते हुए कटिंग हेतु गढ़वा ले जाते हुए पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 9 रास मवेषी जप्त कर उनके विरूद्ध पषु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लोग मिलकर मवेषियों को क्रुरता पूर्वक मारते, हांकते हुए कटिंग हेतु गढ़वा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गढ़वा निवासी जलालुद्दीन अंसारी व सोला खान को 9 रास मवेषियों को क्रुरता पूर्वक मारते हांकते हुए कटिंग हेतु गढ़वा लेकर जाते हुए पाये जाने पर उनके पास से 9 रास मवेषी जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 11(1)(क) पषु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 व धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पषु परीक्षण अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
नवापारा मेन रोड सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति के मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान में रखे नगदी रकम व मोबाईल फोन कुल जुमला 20 हजार 5 सौ रूपये का चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार नवापारा मेन रोड सूरजपुर निवासी आसीम खान के मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान से 8 नग सैमसंग मोबाईल 3 नग नोकिया व 10 नग पुरानी रिपेयरिंग हेतु रखे मोबाईल एवं दुकान में रखे 3000 रूपये नगदी कुल रकम 20 हजार 5 सौ रूपये का चोरी कर लिया गया। आसीम खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पम्पानगर निवासी एक व्यक्ति के पास से रामानुजनगर निवासी दो व्यक्तियों के द्वारा मिलकर उसके सायकल व 150 रूपये नगदी लूट कर ले जाने के के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पम्पानगर निवासी ईनाम सिंह किसी काम से रामानुजनगर आया था तभी रामानुजनगर निवासी राहुल गुप्ता व बृजेष सिंह ने मिलकर उसके पास से उसका सायकल व 150 रूपये नगद लूट कर ले गये। ईनाम सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 394 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
रामनुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आमगांव, बरहोल व ग्राम बरबसपुर में मारपीट के अलग-अलग तीन मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम साल्ही निवासी ब्रम्हदेव सिंह किसी काम से ग्राम आमगांव आया था तभी पुरानी रंजिष के कारण वहीं के घनष्याम सिंह ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया, वहीं दूसरे मामले में ग्राम बरहोल निवासी शैल कुमारी कुषवाहा पति गौतम राम को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही अषोक कुमार कुषवाहा ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया एवं अन्य एक मामले में ग्राम बरबसपुर निवासी हरिनारायण साहू को पुरानी रंजिष के कारण ग्राम तोलगा जिला कोरिया निवासी गणेष, ग्राम बचरा पोंड़ी निवासी सुनील एवं अन्य 03 उनके साथियों ने मिलकर एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। ब्रम्हदेव सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने घनष्याम सिंह के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत्, शैल कुमारी कुषवाहा की रिपोर्ट पर अषोक कुषवाहा के विरूद्ध 452, 294, 506, 323 के तहत्, एवं हरिनारायण की रिपोर्ट पर गणेष, सुनील व अन्य 03 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323, 147 के तहत्