सूरजपुर 15 अगस्त 2014
- सरगुजा सांसद ने सूरजपुर में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली
- देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भारत का 67 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सूरजपुर जिले में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह सूरजपुर के बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडिम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर तथा उत्साह-उमंग के भाव को प्रदर्शित करने वाले रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य परेड कमाण्डर सूबेदार श्री सतीश धुर्वे पुलिस लाईन पर्री, उप मुख्य परेड़ कमाण्डर उप निरीक्षक श्री रामेन्द्र सिंह कोतवाली सूरजपुर के नेतृत्व में, छ0ग0 सशस्त्र बल प्लाटून के इन्द्रपाल चैहान, जिला पुलिस बल के एस.आई. श्री जे.पी. लकडा़ बिहारपुर, जिला महिला पुलिस बल के उप निरीक्षक राजाराम राठिया जयनगर, होम गार्ड्स, एन.सी.सी. सूरजपुर मुकेश कुमार, बालक स्काउट, गल्र्स गाइड सूरजपुर कु0 प्रीति राजवाड़े एवं गल्स गाईड बसदेई कु0 निर्मला सिंह, नवोदय स्काउट, शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के यूथ रेड क्राॅस, राष्ट्रीय समाज सेवा की 10 टुकडियों सहित नवोदय विद्यालय की बैंड पार्टी द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद प्लाटून कमाण्डर पोलिकार्प तिग्गा की पत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के ग्राम जरिया टुकुटोला के शहिद बस्तर नारायणपुर जिले के कुकराझोर मे बम बलास्ट 29 अप्रैल 2008 में शहीद हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस के इस गरिमामय आयोजन में देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर, तृतीय पुरस्कार कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर को दिया गया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को पीटी प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सात्वना पुरस्कार व्ही.एन मेमोरियल स्कूल सूरजपुर, होलीनूर पब्लिक स्कूल सूरजपुर, जवाहर नवोदय सूरजपुर, डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल सूरजपुर को दिया गया।
परेड पुरस्कार के खण्ड-एक में पुलिस बल के परेड में प्रथम पुरस्कार छ0ग0सशस्त्र पुलिस बल इन्द्रपाल चैहान के नेतृत्व में, द्वितीय पुरस्कार जिला पुरूष बल श्री जे.पी. लकड़ा के नेतृत्व में, और तृतीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल श्री राजाराम राठिया एसआई के नेतृत्व में प्रदान किया गया। परेड खण्ड-दो में छात्र-छात्राओं के परेड में प्रथम पुरस्कार एनसीसी कैडेट सूरजपुर, द्वितीय जवाहर नवोदय बालक स्काउट बसदेई तथा तृतीय पुरस्कार बालक स्काउट सूरजपुर, जवाहर नवोदय बालक स्काउट बैंड पार्टी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। स्वतंत्रता दौड़ में महिला वर्ग में चन्द्रावती राजवाडे़ प्रथम, पार्वती द्वितीय व अम्बिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पुरूष वर्ग में क्रमशः असलेश, सोहन व बबलू यादव ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 10 स्कूलों को प्रत्येक स्कूल के लिए पांच-पांच हजार रूपये दिये जाने की घोषणा की।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) का मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर छः वाहनों को रवाना किया गया, कार्यक्रम में जिले की खेल पत्रिका का भी विमोचन किया गया
पुरस्कार वितरण समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह के द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2014 में कु0 दिव्या तिवारी ने 95 प्रतिशत् अंक प्राप्त करने पर भारत सरकार की ओर से प्रतिवर्ष अस्सी हजार रूपये उच्च शिक्षा के लिए पांच वर्ष तक दी जायेगी तथा जिला प्रशासन की ओर से पांच हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार छ0ग0 राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2014 में प्रावीण्य सूची में छठवाॅ स्थान प्राप्त करने वाले सूरज आनंद साहनी को पाॅच हजार तथा प्रशस्ति पत्र, जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नवीन गोयल को तीन हजार और प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शाजिद शेख को तीन हजार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा दसवी बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नितिश कुमार को पाॅच हजार, जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कैफ अंसारी एवं फरिन्द्र कुमार साहू को तीन-तीन हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सुरभी जायसवाल को दो हजार रूपये, अंशु गोयल जिले की प्रथम महिला सीए की परीक्षा में प्रथम स्टेप मे ही उत्तीर्ण होने पर, सहायक खेल अधिकारी मो. गौस बैक ने अन्तराष्ट्रीय वाॅलीवाल में रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने, एम.एस. सिद्धकी को साक्षरता के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने, लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन 2013-14 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर वाहन प्रभारी खनिज अधिकारी श्री नेस्तर खलखो, मास्टर ट्रेनर के रूप में पी.सी. सोनी, महाविद्यालय के प्रो. ए.के. पाण्डेंय, पशु चिकित्सा अधिकारी एम.के. पाण्डेय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के विनोद सिंह को मतदान दल गठन सफलतापूर्वक कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती पुष्पा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंकिता सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्री अजय गोयल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्कूल विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री अजय मिश्रा, पी.सी.सोनी एवं श्री गुलाम द्वारा किया गया।
कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय, जनपद पंचायत सूरजपुर में अध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला एवं सत्र न्यायालय में, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में, ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय, जिला महिला बाल विकास तथा विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भी कार्यालय प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।