CBSE द्वारा फ़ीस बढ़ाने के विरोध में..NSUI कार्यकर्ताओं ने जलाया प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला..

अम्बिकापुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं, 12वीं के छात्रों के परीक्षा फीस में 24 गुना बढ़ोतरी की SC/ST छात्रों का 50 रुपये से बढ़ा कर 1200 कर दिया गया. जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों का 750 से बढ़ाकर 1500 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 150 से 350 कर दिया गया है. अतिरिक्त विषय का 150 से 300 रुपये कर दिया गया है 12वीं में अतिरिक्त विषय का 1000 से बढ़ा कर 2000 कर दिया गया है.

जिसके विरोध में एनएसयूआई ने शुल्क वापस लेने के लिए प्रदेश एनएसयूआई के आव्हान पर आज जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया तथा जमकर नारे बाजी की गई.

वहीं जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि संविधान निर्माता बी.आर.अम्बेडकर के शिक्षित बनने और संघर्ष करने के सपने को केंद्र सरकार धुंधला करने का प्रयास कर रही है. ऐसे फीस वृद्धि करके भाजपा सरकार युवा पीढ़ी को निशाना बना रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=T-B8zWGfxUs