सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने आज सभी थाना व चैकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, षिकायत, मर्ग, गुम इंसान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उनके निराकरण हेतु दिषा-निर्देष दिये। इस दौरान उन्होंने षिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों की जांच पूर्ण गंभीरता से करते हुये प्रभारी अधिकारी के अवलोकन पष्चात् षिकायत जांच प्रतिवेदन भेजने, आपराधिक प्रकरणों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर समय पर विवेचना पूर्ण कर चालान पेष करने, गुम इंसान की पतासाजी करने, होटल, ढ़ाबा, लाॅज की चेकिंग करने, थाना प्रभारियों को सुबह व शाम का गणना स्वयं लेते हुये
कर्मचारियों को टास्क देकर कार्य कराने एवं उनके द्वारा की गई कार्यो की समीक्षा करने, थाना परिसर में वृक्षारोपण करने, आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हेतु थाना को साफ सफाई एवं रख रखाव पर ध्यान देने के निर्देष दिये। इस दौरान एसपी श्री पाण्डेय ने लंबित अपराध की संख्या 10 प्रतिषत से अधिक न रखने के निर्देष सभी थाना व चैकी प्रभारियों को देते हुये थाना परिसर में अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया। मीटिंग में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, डीएसपी अजाक जी.एल.पाटले, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे टीआई, मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, अवधेष मिश्रा, अनूप वाजपेयी, षिवराम कुंजाम, कबीर साय, अरविन्द खलखो, प्रदुम्मन तिवारी, तरषिला टोप्पो, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, चैकी प्रभारी तेजनाथ सिंह, सी.आर. राजवाड़े, राजेष प्रताप सिंह, आर.डी.सिंह, प्रमोद पाण्डेय, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एसआई कैलाष मिर्रे एवं अमिताभ बच्चन उपस्थित रहे।