सूरजपुर
- भू-अधिग्रहण मे गडबडियो की फेहरिस्त मे एक और गडबडी
- कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
जिले के प्रेमनगर मे इफको पावर प्लांट द्वारा कंपनी के कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देने के कार्य मे जमकर अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी दर्जनो शिकायत सामने आ रही है । भूमि अधिग्रहण के दौरान कागजातो मे वास्तविक भू-स्वामी की जगह किसी और व्यक्ति को मुआवजा देने जैसे मामलो भी अब प्रकाश मे आने लगे है।
एेसा ही एक मामला तारा गांव मे सामने आया है। जंहा के निवासी इंदर चंद्र अग्रवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल मुआवजा प्रकरण मे श्री अग्रवाल की पैतृक भूमि से ही नाम गायब कर भू अधिग्रहण की मुआवजा राशि किसी अन्य व्यक्ति को दे दी गई हैय़ । पीङित इंदर चंद्र अग्रवाल ने कलेक्टर से शिकायत कर मामले मे बताया कि मुआवजा राशी वितरण मे पटवारी व अधिकारीयो ने क्षेत्र मे सक्रिय भू- माफियाओ से सांट गांठ कर वास्तविक भू स्वामी कि जगह किसी अन्य का नाम चढाकर मुआवजा राशी दे प्रदान करा दी है। वही मामले मे अपर कलेक्टर सूरजपुर ने पहले तो भू स्वामी को ही अपनी भूमी कि स्वामित्व कि जानकारी रखने कि बात करते हुए मामले मे जांच कर दोषीयो के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात की है।