दन्तेवाड़ा..दक्षिण बस्तर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है..पुलिस ने जंगल मे घेरा बन्दी कर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है..जिनसे पुलिस अब पूछताछ कर रही है..इसके साथ ही यह भी कयाश लगाए जा रहे है..की पकड़े गए नक्सलियों ने से पुलिस को और भी अहम जानकारियां मिल सकेंगी ..
दरअसल आज डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों के एक टीम मारडूम के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी..इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल से भाग रहे इन 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है..वही पुलिस का दावा है..की ये सभी नक्सली हाल ही के दिनों में चिकपाल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थे..
बता दे कि बस्तर में इन दिनों भारी बारिश के बीच भी पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है..जिससे नक्सली अब बैकफुट पर है..और उसी का परिणाम है कि आज जंगल से 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.