वीडियो: मंच पर भाजपा नेता करे इस तरह बवाल.. और दिवारो मे लिखा है भाजपा चौथी बार?..

बेमेतरा…छत्तीसगढ़ में सभी दल और नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है..और रणनीतिकार एक दूसरे के गढ़ को फतह करने की रणनीति बनाने की तैयारी कर रहे . वही बेमेतरा जिले की साजा सीट मे चुनावी माहौल गरमा गरम हो गया है. इस गर्माहट को लाने का बीडा उठाया है सत्ताधारी दल के नेताओ ने. गौरतलब है कि ये सीट 2013 तक कांग्रेस का गढ रही है और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे और उनके परिवार का पहले यहां दबदबा रहा है. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लाभचंद बाफना ने कांग्रेस के इस अभेद गढ़ को भेदा था..पर अब हालत ये है, कि भाजपा के दावेदारों की नब्ज टटोलने पहुँची टीम के सदस्यों के सामने ही भाजपा के नेता वाद विवाद प्रतियोगिता करने लगे. वो भी मंच मे जहां सैकड़ो कार्यकर्ता और पार्टी से जुडे लोग भी मौजूद थे…

जानकारी के मुताबिक भाजपा के युवा नेता बसंत अग्रवाल अन्य उम्मीदवारो की तरह साजा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है और यही वजह थी कि अपने कथित वजन को दिखाने वो दिल्ली से आये ट्रेनर के सामने ही मंच पर पहुंचे और श्री बाफना से भिड गए. जिसके बाद बाफना ने माइक छीनकर बसंत को मंच से नीचे भेजने के लिए उनके हाथ माईक छीना और फिर मंच से नीचे,जाकर अपने स्थान मे बैठने को सख्त लहजे मे कहा .

क्यो नजर में चढ़े बसन्त?.

गौर करने वाली बात है कि इस नाटकीय घटनाक्रम के पहले साजा विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी करने वाले बसंत ने अटल जी के देहावसन के समय राष्ट्रीय शोक के दौरान बाजा गाजे के साथ कवर यात्रा निकाली थी. और भाजपा की जमकर, किरकिरी कराई थी. इतना ही नहीं उन पर ये भी आरोप है कि अपने कार्यक्रम के दौरान बसंत ने जोगी कांग्रेस के नेताओ का भाषण भी कराया था..

बहरहाल कुछ भी हो इस पूरे राजनैतिक ड्रामा मे बसंत अग्रवाल ने अपनी करिकिरी कराकर भी अपने आप को पापुलर किया. तो वही साजा विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी भी सामने आ गई है…

देखे वीडियो..

https://youtu.be/mZQWS0eLF2E