वीडियो: पुलिस को उल्टा लटका देने वाले भाजपा नेता को निर्वाचन आयोग का झटका..

अम्बिकापुर . छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने वोटरों का दिल जीतने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन इस प्रयास मे कुछ ने तो आचार संहिता का उल्लंघन करने मे भी कोई गुरेज नहीं किया. ऐसे ही उल्लंघन के मामले मे सरगुजा से सीतापुर भाजपा प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने नोटिस थमा दी है.

क्या है मामला.
गौरतलब है कि 23 नवम्बर 2018 को सीतापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मतदान के दिन नवानगर इलाके के एक मतदान केन्द्र पहुंचे थे. और मतदाताओं की समस्या पर खुलेआम सार्वजनिक रूप, से पुलिस को उल्टा लटकाने की बात कही थी. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. जिसमें गोपाल राम ये कहते सुने जा रहे थे कि पुलिस को उल्टा लटका दूंगा.

नोटिस का देना है जवाब.
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी नम्रता गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राम को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जारी नोटिस में श्री गोपाल राम से पूछा गया है कि क्यों ना आपके विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए.
नीचे वीडियों मे देखिए पूरा मामला

https://youtu.be/o0F2OCC0qJg