London: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे ऋषि सुनक। इससे पहले वित्त मंत्री थे… ऐसी समय पर ऋषि सुनक का आधिकारिक एलान किया गया जब भारत समेत अन्य देश दीवाली का जश्न में डूबा था यानी की सोमवार को किया गया। दरअसल… पिछले हफ़्ते यानी कि 20 अक्टूबर को लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया था। इसके बाद से ही ब्रिटेन में इस साल का तीसरे प्रधानमंत्री को चुनने के लिए जुटा था। इस रेस में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे आया इनके समर्थक में 150 से अधिक सांसद हैं। सुनक 28 अक्टूबर को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के अगले पीएम पद के रूप में शपथ लेंगे।
बधाई की सिलसिले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को शुभकामनाएं दी। पीएम ने ट्वीट में लिखा “मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए आपके साथ वार्ता के लिए उत्सुक हूं।”