Success Story : सब कुछ हो गया था खत्म, सदमे से पिछड़े और हुआ कुछ ऐसा…की बन गए करोड़पति

Success Story, Manoj Sharma Success Story, Success Story Result : इससे मनोज बुरी तरह डिप्रेशन में आ गए। वह समय ऐसा था जब लगा कि जैसे मानो सब कुछ खत्म हो गया हो।

Success Story, Manoj Sharma Success Story, Success Story Result

Success Story, Manoj Sharma Success Story, Success Story Result : बिजनेस की शुरुआत जितनी आसान होती है, उसका सफर उतना ही मुश्किल भरा होता है। Ashnam के फाउंडर मनोज कुमार शर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जब उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया तो कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में एक दौर ऐसा भी जाएगा जब लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया है। लेकिन जिद से उन्होंने सारी मुश्किलों को पार किया और आज करोड़ों रुपये की कंपनी चलाते हैं। साल वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये रहा।

जिनके हौसले बुलंद होते हैं, वे हर बाधा पार कर जाते हैं और नया मुकाम पर पहुंचते हैं। मनोज कुमार के लिए बिजनेस का सफर उतना आसान नहीं रहा जितना उन्होंने सोचा था।

लोन कंसल्टेंट के रूप में पहली नौकरी

शुरुआत में बिजनेस चला भले ही, लेकिन धीरे-धीरे कई कठिनाइयों ने उनके सामने आना शुरू कर दिया। बिजनेस में बड़ा धक्का तब लगा जब मुश्किल समय आया। साल 2016 में उन्होंने अपनी मित्र से मिलकर मूर्तियां बनाने का काम शुरू किया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगानी पड़ी।

मनोज ने बताया कि उन्हें अपनी मूर्तियों को बेचने में कई दिक्कतें आईं। साल 2017 में उन्होंने अपनी शादी की और बिजनेस में महिलाओं को भी काम करने का मौका दिया, जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ।

लाइफ में यू-टर्न

साल 2019 तक उनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा था। साल 2020 में कोरोना आ गया और बिजनेस को जैसे ब्रेक लग गए। उसी समय उनकी पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। मनोज पूरी तरह टूट गए। मार्केट में जिन लोगों को सामान दिया था, उनसे पैसे नहीं आ रहे थे।

इससे मनोज बुरी तरह डिप्रेशन में आ गए। वह समय ऐसा था जब लगा कि जैसे मानो सब कुछ खत्म हो गया हो। बस मैं किसी तरह जी रहा था। तभी उन्होंने खुद को संभाला उन्होंने फिर से हिम्मत जुटाई और बिजनेस को खड़ा करने में लग गए।

कमाए 8 करोड़ रुपये

मनोज कुमार का बिजनेस आज अच्छे से चल रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इससे पहले यानी वित्त वर्ष 2022-23 में यह करीब 7 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 5 करोड़ रुपये रहा। आज उनकी कंपनी में करीब 200 लोग काम करते हैं। मनोज शर्मा का कहना है कि जिद के साथ बिजनेस को करो, उसमें सफलता जरूर मिलती है