अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पोड़ीखुर्द के अंतर्गत चम्पानाला में स्टाप डेम के निर्माण भी व्यापक भ्रष्टाचार पाए जाने पर मनरेगा लोकपाल मनोज पाण्डेय ने अठारह लाख दो हजार पन्द्रह रुपये की वसूली व अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने की अनुशंसा की है.. दरअसल वर्ष 2008-09 में जिला पंचायत सरगुजा द्वारा बीस लाख के निर्माण के स्वीकृति दी गई थी और इस कार्य को 6 माह में पूरा कराना था.. लेकीन निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग -1 में पदस्थ भ्रष्टाचारियो की काली छाया इस कार्य पडी और फर्जी मास्टर रोल से पैसे निकाल कर मामले में बड़ा घोटाला किया गया..
मामले का खुलासा तब हुआ जब आर.टी.आई.कार्यकर्ता डी.के.सोनी ने मामले की शिकायत लोकपाल से की और लोक पाल ने मौके पर जाकर तकनीकी जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई.. लिहाजा लोकपाल ने मामले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता आर.एन.चौबे, सहायक अभियंता अखिलेश राठौर, उप अभियता जी आर पैकरा, कार्यपालन अभियंता के डी बनौधे, सहायक अभियता चन्द्रभान कुमार, पी.सी.ठाकरे, टी.एस.गिल को दोषी पाए जाने पर अठारह लाख की रिकवरी और इन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा की है…इसके अतिरिक्त मजदूरों का वेतन भुगतान भी वसूले जाने की अनुशंसा की गई है..