हिन्दुस्तान को ख्वाजा का बता कर राम राज्य को बताया गलतफहमी…

शोसल साइट्स में कुछ ऐसी तश्वीर वायरल हो रही है जो देश के सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बड़ा ख़तरा हो सकती है, दरअसल शोसल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल इन तश्वीरो में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर लगाए गए साईन बोर्ड में कुछ एसा लिखा है जो शोसल साइट्स पर विवाद का विषय बना हुआ है.. वायरल साईन बोर्ड में लिखा है की “ये हिन्दुस्तान मेरे ख्वाजा का था और रहेगा गलत फहमी में मत रहना की राम राज्य लायेंगे” लिहाजा इस तरह के शंदेस इस बोर्ड में लिखे है और इसकी तश्वीर शोसल साइट्स पर वायरल हो रही है..

IMG 20171204 WA0002

फिलहाल इस बोर्ड को किसने बनाया किसने लगाया इस बात की जानकारी नहीं है हालाकी बोर्ड में खंडवा लिखा हुआ है जिससे यह कहा जा सकता है की यह साइन बोर्ड मध्यप्रदेश के खंडवा के हो सकते है..
इस वायरल बोर्ड से सांप्रदायिक फिजा को तूल मिल चुका है.. लेकीन सवाल यह है की वाकई एक सम्प्रदाय के लोगो ने दुसरे सम्प्रदाय के लिए इस तरह की टिप्पणी की है या फिर ये देश का माहौल बिगाड़ने की कोई फेक साजिश है.. बहरहाल इस बात की तहकीकात पुलिस को करनी चाहिए.. क्योकी इस तरह के घटनाएं किसी भी धर्म या सभी समाज के हित में नहीं हो सकती..