समय-सीमा की बैठक में समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश…

सूरजपुर 

कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र ने सर्व विभाग प्रमुखों को समय सीमा की बैठक में निर्देशित करते हुए कहा है कि समस्त लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहाँ मुख्यमंत्री जनदर्शन, सामान्य प्रशासन विभाग के, संभागायुक्त, लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों, राजस्व एवं शिकायत के पत्र, प्रकरण जो कि समय – सीमा के आई.डी. में दर्ज एवं लंबित हैं ऐसे समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करें और जिला की कलेक्टर  कार्यालय को अवगत करायें।
कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने सर्व कार्यालय प्रमुखों, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि ग्राम व ग्राम पंचायतों, हाट बाजारों, तालाब के मेंढ़ के पास, हैण्ड पंप के आस पास कब्रिस्तान में, सड़क के किनारे पथ वृक्षारोपण आदि स्थानों पर पौधा रोपण हेतु आवश्यक पौधे का आंकलन कर लेवें एवं वन महोत्सव के अवसर पर सभी कार्यालय जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा अनुविभाग स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर सभी कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत के द्वारा वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, रेश्म विभाग आदि से समन्वय कर वांछित पौधों को अपने कुशल निर्देशन में सभी विभाग, कार्यालयों व संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतो में भी पौधा लगायें जायंेगे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संजीव झा ने बताया है कि जिले में वृक्षा रोपण किये जाना है। पौधे विशेष वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश व्यापी वन महोत्सव कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम के तहत तैयार किये गये पौधे का आंकलन विभागवार, कार्यालय वार, संस्थावार पौधे का मांगपत्र प्राप्त किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाआंे में कहा-कहा कितनेे पौधे किस प्रजाति के लगाया जाना है उसका भी आंकलन हागी। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर व ग्राम में निवास करने वाले परिवारों के स्तर पर कितना पौधा किस-किस प्रजाति का रोपित करेगें इसका भी ग्राम में बैठकर कर्मचारियों के माध्यम से आंकलन करें। सूरजपुर जिले को और अधिक हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत जिले के शैक्षणिक संस्थानों में, पुराने ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी परिसर, आश्रम शालाओं, जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायत के हाट बाजारों, तालाब एवं डबरी के मेढ़ों, समस्त ग्राम के देवालयों के किनारे, जिले के थाने व चौकी, एस.ई.सी.एल. एवं अदानी ग्रुप आफ कम्पनी के परिसरों में एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सूरजपुर द्वारा स्थापित हैण्डपम्प के समीप एवं अन्य शासकीय भवन एवं खाली शासकीय भूमि में अधिक से अधिक पौधे लगाये जायेगं।