सीतापुर अनिल उपाध्याय- लोक सुराज अभियान के तहत ग्राम आरा पहुँची कलेक्टर ने ग्रामीण की शिकायत पर ग्राम कुनमेरा के पटवारी वीरेंद्र चौहान रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया।इस दौरान उन्होंने ग्राम पेटला की पटवारी को भी लंबित राजस्व मामले निबटाने शीघ्रता से निबटाने के निर्देश दिये लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही।
गौरतलब है कि लोक सुराज अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में शामिल होने कलेक्टर किरण कौशल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गाँधी ग्राम आरा पहुँची।जहाँ वे ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद उनकी समस्याओं से अवगत हुई।एक एक कर ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल,विद्युत,पेंशन,राशन की अफरा-तफरी,शौचालय निर्माण,सूचना का अधिकार की अवहेलना,आँगनबाड़ी,धान बोनस,तेंदूपत्ता भुगतान,वन अधिकार प्रमाण-पत्र आदि से संबंधित समस्याये बताई जिसमे राजस्व से संबंधित मामले ज्यादा थे।ग्रामीणों की समस्यायों को गम्भीरता से सुनते हुये कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों को बुलाकर मौके पर समाधान होने वाली समस्या का निराकरण कराया बाकी को निर्धारित अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिये।वही राजस्व से सम्बंधित मामलों में ग्राम केरजु के शिवमंगल राम द्वारा भूमि संबंधी मामले के निराकरण हेतु पटवारी वीरेंद्र चौहान द्वारा पाँच हजार की रिश्वत लेने सम्बंधी शिकायत पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया जबकि पेटला की पटवारी को लंबित राजस्व मामले प्राथमिकता के साथ निबटाने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित अवधि में लंबित मामले नही निबटाये गये तो निलंबन की कार्रवाई होगी।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की शिक्षा गुणवत्ता को भी परखा और कक्षा दूसरी की छात्रा को मंच पर बुलाकर 12 का पहाड़ा पढ़ने कहा छात्रा द्वारा पहाड़ा सही पढ़े जाने पर कलेक्टर ने उसकी पीठ थपथपाई और एक पेन भेंट कर छात्रा का उत्साहवर्द्धन किया।समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों की माँग पर उन्होंने ग्राम आरा को नलजल योजना से जोड़ने की अपनी सहमति भी प्रदान की।शिविर में मंच संचालन शिक्षक पंचायत सुशील मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन सरपंच आरा श्रीमती अनिमा तिग्गा ने किया।इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह एवं उनके सहयोगियों ने पूरा योगदान दिया।इस अवसर पर सभी विभागों के विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित थे।