रुपए पर लगाम: सरकार ने लगाई ड्यूटी फ्री टीवी पर रोक

4076 rupee 833553fमुंबई। रुपए को मजबूती देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने हवाई जहाज में बतौर सामान ड्यूटी फ्री फ्लैट स्क्रीन एलईडी, एलसीडी और प्लाजमा टीवी के आयात पर रोक लगा दी है। यानी अब ये सामान बतौर बैगेज काउंट न होकर इस पर अलग से कस्टम ड्यूटी लगेगी। सरकार का यह नियम 26 अगस्त से लागू हो जाएगा।
दिलचस्प है कि हफ्ते के पहले ही दिन रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया जबर्दस्त गिरावट के साथ 64.11 के स्तर पर जा पहुंचा। यह रुपए का अब तक का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि पिछले हफ्ते रुपया डॉलर के मुकाबले 61.65 पर बंद हुआ था।
वहीं रुपए की कमजोरी का असर शेयर मार्केट पर भी देखा गया। तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के अलावा स्थानीय शेयर बाजार के नीचे खुलने से भी रुपया की धारणा प्रभावित हुई। शुक्रवार को रुपया 22 पैसे नीचे 61.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।