जांजगीर चाम्पा(संजय यादव) हसदेव नदी ब्रिज नम्बर 46 पर आवश्यक रख-रखाव के कारण रद्द की गई कुछ गाडियों का परिचालन कल 26 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-रायगढ सेक्शन के जांजगीर नैला एवं चाम्पा रेलवे स्टेशनों के मध्य हसदेव नदी के ब्रिज नम्बर 46 पर रेल यात्रियों की संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रख-रखाव कार्य दिनांक 15 अप्रैल से 30 मई, 2018 तक (46 दिनों तक) किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग की कुछ गाडियों का परिचालन रद्द की गई थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई कुछ गाडियों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन अपना खेद व्यक्त किया है।
जिसका विवरण इस प्रकार है
1 गाडी संख्या 68733/68734 गेवरारोड-बि लासपुर-गेवरारोड मेमू जिसे 15 अप्रैल से 30 मई 2018 तक रद्द की गई थी। अब यंह गाडी कल दिनांक 26 अप्रैल से अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
2 गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा दिनांक 25 अप्रैल से 30मई 2018 तक रद्द की गई गाडी संख्या 68732 बिलासपुर-गेवरा के समयानुसार (शाम 18.30 बजे) बिलासपुर एवं गेवरा के मध्य चलेगी।
3 गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिला सपुर-रायगढ दिनांक 26 अप्रैल से 30 मई 2018 तक रद्द रहेगी।