मातृत्व सुरक्षा में अहम भूमिका रही महतारी की..पढ़िए क्या कहते है आंकड़े..?

संस्थागत प्रसव को भी दिया बढ़ावा

अम्बिकापुर-(दीपक सराठे)

सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में मातृत्व सुरक्षा को बढ़ाने में महतारी एक्सप्रेस की टीम अहम भूमिका निभा रही है। यही नहीं ऐसे समय में पूर्ण रूप से सुरक्षित महतारी की यात्रा से संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा मिला है। आंकड़ो की मानें तो वर्ष 2016 में सिर्फ महतारी एक्सप्रेस से सफर तय कर 7941 लोगों ने जिले में संस्थागत प्रसव का लाभ लिया है। यहीं नहीं महतारी एक्सप्रेस की टीम ने मातृत्व सुरक्षा को लेकर प्रसव पूर्व से प्रसव के बाद बच्चों को भी सुरक्षित रखने का काम बखूबी तरीके से किया है।
शासन प्रशासन हर समय संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने व मातृत्व व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये स्वास्थ्य विभागों में कसावट लाने के लिये निर्देश देती रहती है। उन निर्देशों से भले ही स्वास्थ्य विभागों में कोई कसावट देखने को यदा.कदा ही मिलती हैए परंतु इस दिशा में महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सरगुजा जिले में महतारी एक्सप्रेस की कुशल टीम व सुरक्षित अस्पताल तक के सफर की बदौलत संस्थागत प्रसव का आंकड़ा बढ़ा है। कहा जा सकता है कि मातृत्व सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में महतारी एक्सप्रेस की बड़ी भूमिका हैए जिसे सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में महतारी की टीम सार्थक भी कर रही है। सरगुजा जिले में महतारी एक्सप्रेस का आंकड़ा देखें तो वर्ष 2016 में प्रसव के पूर्व 4877 महिलाओं को अस्पताल लाकर जांच कराई गई और उन्हें सुरक्षित घर भी पहुंचाया गया। 7941 प्रसूताओं को अस्पताल लाकर प्रसव कराया गया और 8806 लोगों को सुरक्षित घर तक छोड़ा गया। यहीं नहीं विपरीत परिस्थितियों में प्रसूताओं को सरगुजा के अन्य स्थानों से दूसरी जगह रिफर भी किया गया। बड़ी बात यह है कि प्रसव के बाद भी महतारी एक्सप्रेस की टीम अपनी भूमिका निभाती रही और निभा रही है। टीम ने नवजात बच्चों के टीकाकरण लाकर उन्हें छोडने का काम किया। वर्ष 2016 में ऐसे बच्चों की संख्या 4667 है। कई बच्चों की किलकारी गूंजी महतारी प्रसूताओं को अस्पताल लाने व ले.जाने के लिये महतारी एक्सप्रेस में पूरी सुविधा उपलब्ध है। सरगुजा प्रभारी की मानें तो ऐसा कई बार हुआ कि वाहन में ही प्रसूता को प्रसव कराना पड़ा या हो गया। इस परिस्थितियों में कुशल स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पूरी प्रक्रिया को निमंत्रित किया गया।

हमेशा रहती है नजर-पाठक

सरगुजा प्रभारी राजेश पाठक ने कहा कि मातृत्व सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिये हमारी नजर हमेशा टीम पर रहती है। हर परिस्थितियों में एक.दूसरे के सम्पर्क में सभी रहते हैं। आने वाले दिनों में जो भी कमियां है उसे भी दूर करने का प्रयास रहेगा।