राजपुर पूरन देवांगन क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार से नवयुवकों में इसका प्रचलन बढ़ गया है।इसका सबसे ज्यादा प्रभाव नवयुवको में देखने को मिल रहा है।नशीले पदार्थो का सेवन कर लोग किसी भी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।पुलिस को लगातार मिल रहे शिकायतों के बाद सख्ती करते हुए क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है।
मंगलवार को पुलिस मुखबिरी से सूचना मिली कि महुआपारा से राजपुर की ओर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है।फिर क्या था पुलिस ने वाहनों का जांच करना शुरू कर दिया।थाने के सामने चल रही जांच के दौरान दोपहर 12 बजे राजपुर कर्रा निवासी सुनील जायसवाल आत्मज लल्लू प्रसाद जायसवाल 39 वर्ष को नशीली दवाइयां ले जाते हुए पाया।पुलिस ने आरोपी के पास से 50 नग ESKUF कफ सिरफ कीमत 4800 रुपए एवं 13 पत्ता ANZILUM टेबलेट कीमत 450 रूपए सहित परिवहन कर रहे होंडा ट्विस्टर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 CB 2411 को जब्त किया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।इस कार्यवाई में थाना प्रभारी किशोर केवट,के.पी.सिंह,पंकज पोर्ते, विवेकमणि तिवारी,प्रमोद यादव,जमुना राजवाड़े सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
क्षेत्र में जोरो पर है नशे का कारोबार:-
इन दिनों युवाओं में नशे का प्रचलन काफि जोरो पर है,नशे के कारण कई घर तबाह भी हो रहे हैं।शासन प्रशासन भी नशे को काबू में करने के लिए समय समय पर अभियान चलाती रहती है।बावजूद इसके क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो में कोई कमियां नहीँ आई।कारोबार करने वाले अपने अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करके गंतव्य तक नशीली पदार्थ पहुँचा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार नगर में अलग अलग जगहों पर नशीली दवाइयों का स्टॉक रखा जाता है और उसे आस पास के क्षेत्रों में ऊंचे दामो में खपाया जाता है।
तगड़ा है नेटवर्क:-आज प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि नशे का कारोबार कर रहे युवकों का नेटवर्क काफी तगड़ा है।झारखंड के गढ़वा इलाके से नशे का पूरा जखीरा इलाके में पहुंचता है,और उसके बाद इसकी सप्लाई की जाती है,पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।