धूम सीरीज की इस तीसरी फिल्म में अभिषेक और उदय एक बार फिर से जय दीक्षित और अली अकबर के अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान और कटरीना कैफ इस फिल्म में नाकारात्मक भूमिका में दिखेंगी।
अभिषेक ने एक साक्षात्कार में कहा कि धूम मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं। कोई भी मुझसे वह नहीं छीन सकता। चाहे आप बड़े अभिनेता हो या छोटे, लेकिन धूम जय और अली के बारे में हैं। अगर धूम में जय और अली नहीं होंगे, तो यह फिल्म भी नहीं होगी।