अगर आपको ये लगता है कि क्षेत्रीय भाषा के गाने अच्छे नहीं होते तो ये भजन आपकी सोच बदल देगा, रोहतक के सांघी गांव के डॉ. स्वरूप सिंह गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्राओं द्वारा गाया गया भजन ‘बता मेरे यार सुदामा… भाई घणे दिना में आया’ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है…
ये वीडियो 23 जनवरी को Youtube पर आया था और अभी तक इसे लगभग 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, इतने कम समय में कोई वीडियो सिर्फ़ अपनी लोकप्रियता से ही वायरल हो सकता है, इस भजन का संगीत सोमेश जांगड़ा जी ने दिया है और इसमें मुख्य आवाज़ विधि की है, साथ में मनीषा, रिंकू, मुस्कान और ईशा ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया है। निश्चित ही इन स्कूल की छात्राओं ने कमाल कर दिया है इस भजन को सुनने के बाद लगता है जैसे सधे हुए कलाकार इसे गा रहे है..तभी तो इंटरनेट पर इस वीडियो ने इतनी ख्याति पा ली है ।
आप भी आनंद लीजिए इस खूबसूरत भजन का
https://youtu.be/66LEfaweF4E