टायर फटने से हुआ हादसा..रॉयल बस खेत में जा घुसी

बतौली (निलय) दुर्ग से कुनकुरी(जशपुर) चलने वाली रॉयल बस के सामने के टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क से निचे खेत में उतर गई,घटना बतौली से बगीचा रोड में पड़ने वाले बोदा के पास की है। आज सुबह 6 बजे दुर्ग से चल कर बगीचा होते हुए कुनकुरी जा रही तेज रफ़्तार रॉयल बस का अगला टायर फट जाने से ड्राइवर ने अचानक बस से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ़्तार बस बोदा ग्राम  के मिशन स्कूल के समिप सड़क किनारे खेत में जा घुसी। घटना के दौरान बस में सवार दर्जन भर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई,बस में सवारी की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा चोट नही आई।वही बस चालक के स्टेयरिंग में फस जाने की वजह से कई जगह चोट आई है एवमं बस के परिचालक को भी चोट आई स्थानीय लोगों के द्वारा बस में फसे चालक को निकाल कर संजीवनी 108 की मदद से बतौली सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुचाया जहाँ ईलाज जारी है। घटना बतौली थाने क्षेत्र की है।

Random Image