Jio Digital Life, Reliance Telicom, Low Price Recharge Plan’s: रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो ने जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी। महंगे प्लान्स की वजह से लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो गए। अब यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो ने लंबी वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान पेश किया है।
अगर आप भी महंगे रिचार्ज के साथ साथ शॉर्ट टर्म वाले प्लान से राहत पाना चाहते हैं तो जियो यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है। जियो की लिस्ट में अब एक ऐसा प्लान आ चुका है जो आपको एक बार में ही करीब 100 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। आइए जियो के इस सबसे किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
करोड़ों ग्राहकों को मिली बड़ी राहत
जियो ने अपने 49 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने लंबी वैलिडिटी देने वाला एक सस्ता प्लान पेश कर दिया है। जियो ने हाल ही में अपनी लिस्ट में 999 रुपये का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान जोड़ा है। इस रिचार्ज प्लान आपको 98 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। मतलब एक रिचार्ज प्लान और 100 दिन तक रिचार्ज कराने का झंझट खत्म। आप 98 दिनो तक किसी भी नेटवर्क में फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
सस्ते प्लान में ढेर सारा डेटा
जियो का यह 999 रुपये वाला प्लान ट्रू 5G प्लान है। अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है तो आप अनलिमिटेड फ्री डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 196GB डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 2GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में 64kbps की स्पीड मिलती है।
रिलायंस जियो अपन ग्राहकों को इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको इसमें जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान रहे कि जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। इसके अलावा आपको जियो टीवी का भी फ्री एक्सेस मिलता है। प्लान में साथ में ग्राहकों को जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।