नई दिल्ली: 1948 में आजादी हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पिछले साल के अंत से ही देश में भोजन, दवाओं और ईंधन जैसी आवश्यक चीजों की भारी कमी हो रही है। मुद्रास्फीति भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है और लंबे समय तक के लिए बिजली संकट पैदा हो गई है। इन सबके चलते राष्ट्रपति गोटाबाया को अपने पद से इस्तीफ देना पड़ा है। इन सब संकटों के बीच 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मेंबर रह चुके रोशन महानामा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। ट्विटर पर पोस्ट इन तस्वीरों में वह पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में खड़े लोगों को चाय परोसते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
महानामा ने ट्विटर पर पोस्ट इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमने आज शाम सामुदायिक भोजन शेयर की टीम के साथ वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए चाय और बन परोसा। दिन ब दिन लाइन लंबी होती जा रही है और इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कृपया, ईंधन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे की देखभाल करें। पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाएं। अगर आप ठीक नहीं हैं, तो कृपया अपने निकटतम व्यक्ति तक पहुंचें और सहायता मांगें या 1990 को कॉल करें। इस कठिन समय में हमें एक-दूसरे की देखभाल करने की जरूरत है।’
आपको बतों दें कि 31 मई 1966 को कोलंबो में जन्मे महानामा ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2576 और वनडे में 4 शतक तथा 35 अर्धशतक की बदौलत 5162 रन बनाए। वह 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। महानामा ने 1999 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।