Rituraj Gaikwad Create History 2022: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने 1 ओवर में 43 रन बनाकर इतिहास रच दिया। ऐसा कारनामा करने वाला पहले भारतीय खिलाड़ी बने। यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग के विस्फोटक और महाराष्ट्र रणजी ट्रॉफी टीम के ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने अपना नाम दर्ज किया। यह पारी गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में घरेलू टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान आया। इस पारी में उन्होंने 159 बालों में 220 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के भी लगाए।
दरअसल, भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सोमवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उत्तर प्रदेश की ओर से 49वें ओवर स्पिनर शिवा सिंह Shiva Singh (Letf-arm orthodox) ने लेकर आए और सामने बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड थे…जिन्होंने शिवा सिंह के पहले बॉल से ही बॉल को बाउंड्री से बाहर फेंकना शुरू किया (छक्का लगाना) और यह सिलसिला शिवा सिंह के सातवीं बॉल (6…6…6…6…6NB…FreeHit6…6) तक जारी रहा।
देखें ऋतुराज गायकवाड के छक्कों के बारिश-