स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली कैपिटल्स को अपने आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 7 से 10 दिन तक सेवाएं नहीं मिलेंगी. दरअसल, उनकी पैर की मांसपेशियों में ग्रेड एक की चोट है, जिसके कारण टीम प्रबंधन शिमरोन हेटमायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
पंत अपनी चोट की वजह से इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ललित यादव को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ है. इंडियन प्रीमियर लीग में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो जीत दिल्ली कैपिटल्स को मिली थी.
पिछले मैच में कोई भारतीय वैकल्पिक विकेटकीपर नहीं होने के कारण कैपिटल्स को हेटमायर की जगह एलेक्स कैरी को उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा था. टीम में हालांकि पारी के अंत में दो आक्रामक बल्लेबाजों की कमी खली, क्योंकि शिखर धवन ने नाबाद 69 रन की पारी के लिए 52 गेंद खेली.