
बलरामपुर। स्टेडियम ग्राउंड, भनौरा बलरामपुर में शनिवार रात जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। चमकते फ्लडलाइट्स के बीच खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, भाजपा एसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय प्रकाश सम्बल, जनपद सदस्य दीपक गुप्ता, सीबी सिंह, सरपंच अरविन्द मिंज और सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य विनय पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
12 दिन चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ
इस रात्रिकालीन टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और 12 दिनों तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को ₹50,000 और उपविजेता को ₹25,000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। ये पुरस्कार क्षेत्रीय विधायक व मंत्री रामविचार नेताम तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव के सौजन्य से दिए जाएंगे।
“मैन ऑफ द सीरीज”, “बेस्ट बैट्समैन” और “बेस्ट बॉलर” को श्रीराम कंप्यूटर के प्रोपराइटर विशाल सोनी की ओर से आकर्षक उपहार भेंट किए जाएंगे।
पहले दिन के मैचों का रोमांच
– पहला मैच: कर्रा (राजपुर) बनाम वाड्रफनगर।
कर्रा की टीम 10 ओवर में महज 66 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में वाड्रफनगर ने मात्र 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
– दूसरा मैच: दहेजवार बनाम इदरी।
दहेजवार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 115 रन बनाए। इदरी की टीम अंतिम ओवर तक संघर्ष करती रही लेकिन आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई। यह मैच रोमांच की सारी सीमाएं पार कर गया।
इनामों की बारिश ने बढ़ाया जोश
मैच के दौरान दर्शकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तरह-तरह के इनामों की घोषणा की:
– हैट्रिक छक्के पर ₹2100 का इनाम: ग्राम पंचायत सौंनी के उप सरपंच पुष्पेंद्र सिंह ‘बिट्टू’ द्वारा रखा गया, जिसे वाड्रफनगर के खिलाड़ी भोला ने जीता।
– हर छक्के पर ₹200 का इनाम: वार्ड क्रमांक 11 की “पलटन” टीम द्वारा।
– हैट्रिक विकेट पर ₹2100 का इनाम: विशाल साहू जी की ओर से।
इसके अलावा दर्शकों द्वारा भी कई और इनाम रखे गए, जिससे मैदान में हर चौका-छक्का और विकेट पर माहौल गूंज उठा।
आयोजन की रीढ़: युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर
इस आयोजन को सफल बनाने में युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर की भूमिका सराहनीय रही। क्लब के अध्यक्ष श्रवण सोनी, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मंटू और समस्त सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि हर मैच यादगार बन सके।
बलरामपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि खेल भावना, भाईचारे और युवा ऊर्जा का उत्सव बन चुका है। आने वाले दिनों में मुकाबले और भी रोमांचक होंगे।
इसे भी पढ़ें –