स्पोर्टस डेस्क। UAE में 19 सितंबर से होने वाले मुकाबले के लिए धीरे-धीरे टीम रवाना हो रहीं हैं, खिलाड़ियों के रवानगी से पहले कई बार कोविड-19 का परीक्षण कराया गया। टीमों को 6 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा। जिसमें कई बार कोविड-19 की जांच की जाएगी। जांच में निगेटिव पाएंगे जाने पर ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होगी।
UAE में 19 सितंबर से मुकाबले शुरू होगी। 60 मैच खेलें जाएंगे, जो 53 दिनों तक चलेगी। मैच दुबई,अबुधाबी और शारजाह मे खेली जाएंगी। फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा। मैच के हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोविड-19 की जांच की जायेगी।
कल रात राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम विशेष विमान से दुबई पहुंची और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अबुधाबी पहंची। तीनों टीमों की रवानगी से पहले कोविड-19 की जांच किया गया। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शुक्रवार को UAE पहुंच जायेंगी। और दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी।