नई दिल्ली. रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने फिर एक बार इसे साबित किया. जब रिंकू बल्लेबाजी करने उतरे तब सिर्फ 14 गेंद का खेल बाकी था. रिंकू ने 9 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 344 का रहा. उन्होंने 9 में से 6 गेंद पर बाउंड्री लगाई. ऐसे में क्या टीम इंडिया को एक और तगड़ा फिनिशर मिल गया, रिंकू सिंह के रिकॉर्ड को देखकर तो यही लगता है. टी20 वर्ल्ड कप अधिक दूर नहीं है. मुकाबले जून 2024 में होने हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अब सिर्फ 9 ही टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा आईपीएल 2024 भी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
एमएस धोनी आईपीएल से लेकर टी20 इंटरनेशनल में फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन बतौर फिनिशर रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से भी बेहतर हो गया है. टी20 के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, इसमें टी20 इंटरनेशनल और दूसरे टी20 के मैच भी शामिल हैं, तो रिंकू सिंह ने अब तक डेथ ओवर्स में 25 पारियों में 208 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 250 गेंद का सामना किया है. 39 चौके और 40 छक्के लगाए हैं. यानी सिर्फ बाउंड्री से 396 रन बना दिए हैं. टी20 में डेथ ओवर्स का मतलब अंतिम 4 ओवरों से है.
धोनी का स्ट्राइक रेट 180 का
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए दिखेंगे. टी20 लीग के मौजूदा सीजन के लिए टीम ने एक बार फिर माही को रीटेन किया है. धोनी ने अब तक टी20 में डेथ ओवर्स में 2089 गेंद पर 180 के स्ट्राइक रेट से 3762 रन बनाए हैं. 286 चौका और 216 छक्के लगाए हैं. धोनी ने अपने दम पर कई मैच पलटे हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के डेथ ओवर्स के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने डेथ ओवर्स में 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव को भी छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर-1 बैटर हैं. वे भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन डेथ ओवर्स में उनका भी स्ट्राइक रेट रिंकू सिंह से कम है. सूर्या ने टी20 करियर में डेथ ओवर्स में अब तक 205 के स्ट्राइक रेट से 913 रन बनाए हैं. 89 चौके और 58 छक्के लगाए हैं. वहीं टी20 के एक और धाकड़ बैटर वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड का डेथ ओवर्स का स्ट्राइक रेट 197.41 का है. उन्होंने अब तक 5352 रन डेथ ओवर्स में बनाए हैं. 354 चौके और 403 छक्के लगाए हैं. यानी डेथ ओवर्स में पोलार्ड चौके की तुलना में छक्के अधिक लगाते हैं.
डिविलियर्स, गेल और ब्रुक हैं आगे
टी20 में डेथ ओवर्स में कम से कम 500 रन बनाने वाले बैटर्स की बात करें, तो रिंकू सिंह दुनिया के चौथे सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. वे सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक से पीछे हैं. डिविलियर्स ने डेथ ओवर्स में 118 पारियों में 225.05 के स्ट्राइक रेट से 2120 रन बनाए. 147 चौके और 168 छक्के लगाए. ब्रुक अब तक 209.39 के स्ट्राइक रेट से 758 रन बना चुके हैं. वहीं गेल ने डेथ ओवर्स में 209.05 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए. हालांकि गेल की गिनती ताबड़तोड़ ओपनर्स के तौर पर होती है. ऐसे में उन्हें डेथ ओवर्स में कम ही खेलने का मौका मिलता है.
26 साल के रिंकू सिंह के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 103 मैच की 92 पारियों में 35 की औसत से 2152 रन बनाए हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है और स्ट्राइक रेट 147 का है. रिंकू ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 7 टी20 के मुकाबले खेले हैं. 4 पारियों में 128 की औसत से 128 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 217 का है. आईपीएल में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.