T20 World Cup की प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, कोई भी नहीं जाएगा खाली हाथ; देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2024, Prize Money: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच हो चुके हैं। आईसीसी ने सोमवार (3 जून) को इस टूर्नामेंट के दौरान प्राइज मनी में खर्च होने वाले पैसों की जानकारी दे दी है। विजेता और उपविजेता टीम पर पैसों की बारिश होगी। वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुका है। वहीं, इंग्लैंड इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरा है।

Random Image

मालामाल होगी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम

आईसीसी ने बताया है कि प्राइज मनी में इस बार 93.51 करोड़ रुपये (11.25 मिलियन डॉलर) खर्च होंगे। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तब विजेता टीम इंग्लैंड को 12 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार यह करीब-करीब दोगुना हो गया है. चैंपियन बनने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। इसका मतलब है कि खिताब जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी। इस बार आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स को भी 20 करोड़ रुपये मिले थे।

उपविजेता टीम को कितने रुपये मिलेंगे?

टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 10.63 करोड़ (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा।

कोई भी नहीं जाएगा खाली हाथ

दूसरे राउंड (सुपर-8) से आगे न बढ़ने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 डॉलर) मिलेंगे। वहीं, नौवें और 12वें स्थान के बीच आने वाली टीमों को करीब 2 करोड़ रुपये (247,500 डॉलर) से संतोष करना होगा। 13वें से 20वें स्थान पर आने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर टीम को हर मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये (31,154 डॉलर) दिए जाएंगे।

ग्रुप राउंड में भारत का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून (भारत में 2 जून) को अमेरिका और कनाडा के बीच हुए मैच से हुई। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 तारीख को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 9 जून को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 12 को अमेरिका और 15 को कनाडा से भिड़ंत होगी।