अम्बिकापुर। भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे।
बता दें कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
इस खुशी में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राजेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों के साथ मिल कर जश्न मनाया। और खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा का जमकर जिन्दाबाद के नारे लगाये एवं भारत माता के नारा से गांधी स्टेडियम गुन्जायमान हो गया।
इस अवसर पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ व सरगुजा हाॅकी संघ के खिलाडी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।