Sourav Ganguly: सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, आपस में टकराई गाड़ियां, जानें अब कैसी है हालत?

Sourav Ganguly Accident: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि, उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। हादसा गुरुवार को बर्धमान जाने के रास्ते में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर दांतनपुर में हुआ। इससे सौरव गांगुली की कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। गांगुली भी पूरी तरह ठीक हैं। सौरव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई थीं, लेकिन लापरवाही किसी दूसरे वाहन की थी।

सौरव गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बर्धमान जा रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। सौरव की रेंज रोवर सामान्य गति से चल रही थी। अचानक एक लॉरी आती है और पूर्व कप्तान के काफिले से आगे निकलने की कोशिश करती है। इसी बीच काफिले की गाड़ी ने व्यावहारिक रूप से नियंत्रण खो दिया, लेकिन सौरव की कार के ड्राइवर ने स्थिति से तुरंत निपटने के लिए जोर से ब्रेक लगाया। नतीजा यह हुआ कि उनके पीछे चल रहे काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं।

धीमी गति के कारण टला बड़ा हादसा

सौरव के पीछे वाली कार ने उनकी रेंज रोवर को भी टक्कर मार दी। हालांकि, गाड़ी की गति तेज ना होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल दो गाड़ियों को मामूली क्षति पहुंची है। ऐसे हादसे के बाद सौरभ को एक्सप्रेसवे के किनारे करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। स्थिति सामान्य होने पर उनका काफिला दोबारा बर्धमान के लिए रवाना हुआ। वह बर्धमान यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे। बाद में बर्धमान स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें –

BJP विधायक टी राजा सिंह पर मेटा की बड़ी कार्रवाई, Facebook और Instagram से हटाए कई Account, जानिए क्या था आरोप?

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर धनवर्षा करेंगी माता लक्ष्मी, दूर हो जाएगी पैसों से जुड़ी हर समस्या, पढ़ें दैनिक राशिफल

सरगुजा में फेयरवेल पार्टी में हुड़दंग, 11 छात्र-छात्राएं निलंबित, अभिभावकों को नोटिस