सरगुजा के शौर्य सरार्फ ने पटना में रचा इतिहास, फेंसिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के होनहार फेंसिंग खिलाड़ी शौर्य सरार्फ ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पटना, बिहार में आयोजित की गई थी।

दशमेश पब्लिक स्कूल, अम्बिकापुर के छात्र शौर्य सरार्फ, डी.के. सोनी के पुत्र हैं। फेंसिंग में उनकी यह उपलब्धि न केवल सरगुजा जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

तीन वर्षों की मेहनत लाई रंग

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि शौर्य पिछले तीन वर्षों से गांधी स्टेडियम, बास्केटबॉल ग्राउंड में लगातार कठिन अभ्यास कर रहे हैं। खास बात यह है कि शौर्य खुद भी अपने से छोटे खिलाड़ियों को फेंसिंग की बारीकियां सिखाते हैं, जिससे उनके खेल में और भी निखार आया है।

निशुल्क प्रशिक्षण और बेहतर सुविधाएं

कोच राजेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गांधी स्टेडियम में निशुल्क फेंसिंग प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है।

सम्मान समारोह में बजी तालियां

शौर्य की इस उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरगुजा फेंसिंग परिवार और बास्केटबॉल परिवार के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने शौर्य को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें –

पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप: ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

पत्नी समेत पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को करना पड़ा हार का सामना, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री और उनकी बहू ने दी शिकस्त

Balrampur: जिनके कंधे होती थी दर्जनभर बूथों की जिम्मेदारी… वे भी चुनाव हारे.. मंडल अध्यक्ष को नही मिल सकी सरपंच की कुर्सी.!