रोहित शर्मा टी20 में इस खास रिकॉर्ड के करीब, सिर्फ 24 रन से हैं दूर, अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज कर सके ऐसा

नई दिल्ली. Rohit Sharma: टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा। भारतीय टीम इसके लिए अमेरिका भी पहुंच गई है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगा। रोहित दूसरी बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा के पास इस वर्ल्ड कप में 4000 रन बनाने का भी मौका होगा। ऐसा करते ही वे बाबर आजम और विराट कोहली के साथ लिस्ट में जुड़ जाएंगे।

Random Image

दरअसल, रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने अब तक 151 मैच खेले हैं। 151 मैचों में उनके नाम 3976 रन है। अगर रोहित इस विश्व कप में 24 रन और बना लेंगे तो वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। हो सकता है कि रोहित अपने पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाए।

सिर्फ 2 बल्लेबाज कर सके ऐसा

टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने की लिस्ट में सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली हैं तो वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम। विराट कोहली के नाम 117 मैचों में 4037 रन हैं। उनका उच्चतम स्कोर 122 नाबाद का रहा है। वहीं, दूसरे स्थान पर बाबर आजम हैं। बाबर ने 119 मैचों में 4023 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप के बाद यह आंकड़े बदले हुए नजर आएंगे। देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी उपर रहता है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।