
रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक वनडे मैच को लेकर पूरे शहर में उत्साह चरम पर है। दोनों टीमें रायपुर पहुंचकर अभ्यास कर चुकी हैं और हजारों दर्शक प्रदेशभर से मुकाबला देखने आने वाले हैं। भीड़ बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मैच के दिन ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त और सुव्यवस्थित व्यवस्था लागू की है।
दर्शकों की सुविधा के लिए शहर से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए स्पष्ट मार्ग तय किए गए हैं। रायपुर शहर से आने वाले लोग तेलीबांधा तिराहा, राष्ट्रीय राजमार्ग 53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर रोड और चीचा स्टेडियम तिराहा होते हुए साई अस्पताल रोड के जरिए स्टेडियम पहुंच सकेंगे। पार्किंग के लिए साई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग निर्धारित की गई है।
वहीं बिलासपुर से आने वाले दर्शकों को धनेली नाला, रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन, एनएच-53 और मंदिर हसौद रोड होते हुए नवागांव स्टेडियम टर्निंग तक पहुंचना होगा और उनके वाहनों की पार्किंग परसदा और कोसा पार्किंग में होगी। बलौदाबाजार, खरोरा, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, भिलाई और महासमुंद–सरायपाली मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए भी अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि भीड़ का दबाव एक ही दिशा में न पड़े।
पासधारी वाहनों के लिए A, B, C, D, E, F और G पार्किंग पास जारी किए गए हैं। इन्हें सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर प्रवेश मार्ग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक और कोटराभाठा चौक से होते हुए सीधे स्टेडियम पार्किंग में प्रवेश दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नए रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।
मैच के दौरान सुरक्षा भी अभूतपूर्व स्तर पर रखी गई है। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में 1500 से अधिक पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, मोबाइल पेट्रोलिंग और कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की व्यवस्था रहेगी। दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम में कई वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित है, जिनमें शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, माचिस-लाइटर, पानी की बोतल, टिफिन, डिब्बा, वाद्य यंत्र, कुर्सी-स्टूल, छाता, हथियार, फटाका, चाकू, तलवार, ब्लेड, स्टिक, झंडा, कांच के कंटेनर, कैमरा, लैपटॉप, लेजर लाइट व स्प्रे शामिल हैं। केवल छोटे बच्चों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की अनुमति रहेगी।
बुधवार का यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है, लेकिन साथ ही प्रशासन ने सभी दर्शकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाएं। स्टेडियम के अंदर पहुंचने के लिए समय से पहले निकलना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि सीटों पर बैठने से पहले प्रत्येक दर्शक की कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
‘पत्नी की कथित क्रूरता को बाद में माफ किया तो तलाक का आधार नहीं’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला




