स्पोर्ट्स डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की क्रिकेट कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए गेंद को थूक से चमकाने पर बैन लगाने की सिफारिश कर दी है. अनिल कुंबले की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ये फैसला लिया गया. बता दें, गेंद को थूक से चमकाने से खिलाड़ियों के बीच कोरोना वायरस फैल सकता है. यही वजह है कि अब इसपर बैन लगना तय हो गया है. हालांकि आईसीसी की कमेटी ने खिलाड़ियों को पसीने से गेंद चमकाने की इजाजत दे दी है.
अनिल कुंबले की अगुवाई में आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने बहुत बड़ा फैसला लिया. आईसीसी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के डॉक्टर पीटर हारकोर्ट ने बताया की गेंद पर थूक के इस्तेमाल से वायरस फैल सकता है. जिसके बाद क्रिकेट कमेटी ने इसे बैन करने की सिफारिश की. कमेटी को मेडिकल सलाह मिली है कि पसीने से वायरस नहीं फैल सकता. इसलिए गेंद को पसीने से चमकाने की इजाजत दी गई है. हालांकि मेडिकल टीम ने आईसीसी को मैदान में और ज्यादा सफाई रखने की सलाह दी है.
आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने इस बैठक में कहा, ‘हम असाधारण समय से गुजर रहे हैं और समिति ने आज जो सिफारिशें की हैं वो अंतरिम उपाय हैं, जिससे हम सुरक्षित तरीके से क्रिकेट को फिर से शुरू कर सकते हैं. ये हमारे खेल और उससे जुड़े लोगों को भी सुरक्षित रखेंगे.’