नेशनल गेम्स देहरादून: सरगुजा की खुशबू गुप्ता का मिक्स नेटबॉल टीम में चयन, जिले में हर्ष का माहौल

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम 38वीं नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस टीम में सरगुजा जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी खुशबू गुप्ता का चयन हुआ है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद हुआ चयन

छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम के लिए 22 जनवरी से 5 फरवरी तक जांजगीर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह शिविर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों का चयन उनकी तकनीकी दक्षता और प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

खुशबू गुप्ता का संघर्ष और सफलता

सरगुजा की खुशबू गुप्ता के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। हाल ही में उनके पिता का निधन हो गया, जिनका गांधी नगर में अंडे का ठेला था। पिता के जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी खुशबू पर आ गई, लेकिन इन कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने खेल को प्राथमिकता दी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई। उनकी इस उपलब्धि पर कोच राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह सरगुजा जिले के लिए गर्व का क्षण है।

छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम के खिलाड़ी

नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की ओर से इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है:

महिला खिलाड़ी: सोनम शर्मा (दुर्ग), शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग), मिशा सिंह (दुर्ग), खुशबू गुप्ता (सरगुजा), मंदाकिनी श्रीवास (जांजगीर-चांपा), पूजा प्रताप (रायपुर), सौम्या संतवानी (बिलासपुर)।

पुरुष खिलाड़ी: संदीप वर्मा (बलौदा बाजार), निहाल पांडे (जांजगीर-चांपा), प्रशांत कहारा (जांजगीर-चांपा), अमन भोई (रायपुर), शैलेन्द्र कहरा (जांजगीर-चांपा)।

खेल जगत से शुभकामनाएं

खुशबू के चयन पर सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के सदस्यों सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के. पी. सिंह, रजत सिंह, प्रियंका पैकरा, प्रज्ञा मिश्रा, रिमझिम मिश्रा, अभिषेक, विक्की आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नेशनल गेम्स शेड्यूल

रिपोर्टिंग: 10 फरवरी
मैच तिथि: 11 से 13 फरवरी

यह प्रतियोगिता देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है, जहां छत्तीसगढ़ की टीम दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।