
Indian Premier League 2025: IPL 2025 में एमएस धोनी का प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे हैं। जब कुछ मैचों में टीम को उनके बल्ले से रन की जरूरत थी तब एमएस धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 8 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी बल्ले से तो बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन विकेटकीपिंग में वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में विकेट के पीछे 150 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने एमएस धोनी
एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जैसे ही नेहल वढेरा का कैच पकड़ा, वैसे ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच पूरे कर लिए। वे आईपीएल में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं। लिस्ट में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है, जिन्होंने आईपीएल में 137 कैच पकड़े थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 87 कैच पकड़े थे। चौथा नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जो अब एक तक 76 कैच पकड़ चुके हैं। पांचवें नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं जिन्होंने अब तक 66 कैच पकड़े हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर
150 कैच – एमएस धोनी
137 कैच – दिनेश कार्तिक
87 कैच – रिद्धिमान साहा
76 कैच – ऋषभ पंत
66 कैच – क्विंटन डी कॉक
पंजाब के खिलाफ नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे थे धोनी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी नंबर 5 पर उतरे और 12 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि इससे पहले खेले गए मैचों में एमएस धोनी काफी नीचे बैटिंग करने आ रहे थे। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के भी लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। हालांकि, ये पारी टीम को जीत दिलाने में काम नहीं आ सकी। आपको बता दें कि इससे पहले खेले गए मैचों में एमएस धोनी काफी नीचे बैटिंग करने आ रहे थे। एमएस धोनी अभी तक नंबर 7, 8 या 9 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस बार वे 5वें नंबर पर उतरे। फैंस अब उम्मीद कर रहे होंगे कि, धोनी आने वाले मैचों में इसी तरह से बैटिंग ऑर्डर में खुद को प्रोमोट करें और टीम के लिए मैच फिनिश करके आएं।
इसे भी पढ़ें –