टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच कब, किससे और कितने बजे? जानें पूरी डिटेल्स

ICC T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टी20 वर्ल्‍डकप के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा। लेकिन भारत का पहला मैच कब होगा? इसके बारे में अब भी कई फैंस को जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का पहला मैच कब किससे और कितने बजे से होगा।

Random Image

टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत और आयरलैंड की भिड़ंत में अब तक भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई है और सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी। टीम इंडिया लीग स्टेज में चारों मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 से खेलेगी।

वर्ल्ड कप के अन्य मैच सुबह 6:00 बजे से, रात 9:00 बजे से, सुबह 5:00 बजे से, देर रात 12:30 बजे से, रात 10:00 बजे से और रात 10:30 बजे से खेले जाएंगे। फैंस भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ेगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान।