सरगुजा की खुशबू गुप्ता ने 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उत्तराखंड में जीते ब्रांउज मेडल.. जिले का बढ़ाया मान

Ambikapur News: खुशबु गुप्ता का 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड में ब्रांउज मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करते हुए अपने बीते महीने में हुए स्वर्गवास पिता के सपनों का सकार कर दिखाया। इस विषम परिस्थिति के बीच जहां पूरे परिवार का जिम्मेदारी रहते हुए भी अपने खेल को जारी रखा।

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला का खेल क्षेत्र में सबसे बड़ा उपलब्धि दिलाया सरगुजा की बेटी खुशबू गुप्ता ने, खुशबू गुप्ता 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड के अंतर्गत मिक्स नेटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने ब्रांउज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इस बड़ी उपलब्धि के लिए खुशबू गुप्ता को बहुत बहुत बधाई, साथ ही खुशबू गुप्ता के परिवार के साथ ही अम्बिकापुर के मांउट लिट्रा जी स्कूल परिवार को विशेष रूप से बधाई।

सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खुशबु गुप्ता का 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड में ब्रांउज मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करते हुए अपने बीते महीने में हुए स्वर्गवास पिता के सपनों का सकार कर दिखाया। इस विषम परिस्थिति के बीच जहां पूरे परिवार का जिम्मेदारी रहते हुए भी अपने खेल को जारी रखा।

कोच ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मिक्स नेटबाल टीम को पूरे प्रदेश के द्वारा बधाई दिया गया। साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री के साथ छत्तीसगढ शासन के मंत्रियों ने भी अपने प्रोफाइल के द्वारा दी।

इस उपलब्धि के लिए सरगुजा जिला नेटबाल संघ के सचिव रजत सिंह, गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा, प्रियंका पैकरा, प्रिया जायसवाल, प्रज्ञा मिश्रा के साथ सरगुजा जिला नेटबाल संघ और सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार की ओर से सभी ने बधाई दिया।

इसे भी पढ़ें –

Weather Update: देश के 14 राज्यों में बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले, इन इलाकों में बढ़ने लगी गर्मी

BJP के वो नेता जो पहली बार विधायक बनते ही बने CM, देखते रह गए दिग्गज

Delhi New CM & Ministers List: रेखा गुप्ता समेत 7 विधायक आज लेंगे शपथ, कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट सामने आई