
रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच का क्रेज राजधानी में चरम पर है, लेकिन इसी उत्साह के बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं और फर्जी टिकट बेचकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। अमलीडीह की रहने वाली एक युवती इसी ठगी का शिकार बन गई। 20 लोअर स्टैंड टिकट दिलाने का भरोसा दिलाकर ठग ने उसके खाते से 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपी ने बाकी भुगतान और टिकट देने के नाम पर युवती को नवा रायपुर स्टेडियम बुलाया, लेकिन वह घंटों फोन करती रही; न कॉल उठी, न ठग मिला।
मैच की बढ़ती मांग के बीच टिकट कालाबाजारी भी तेज हो चुकी है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि टिकट बेचने वाली कंपनी 50 प्रतिशत टिकट रोककर उन्हें दोगुने दाम पर बेचने की तैयारी में है। इसी वजह से ब्लैक मार्केटिंग और ठगी दोनों तेजी पकड़ रही हैं, और आम प्रशंसक टिकट के लिए परेशान हैं।
इधर मैच की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर जोरों पर हैं। पुलिस सुरक्षा को लेकर IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल की मौजूदगी में DSP और ASP स्तर के अधिकारियों की हाई-लेवल बैठक हो रही है। यह पहली बार है जब नवा रायपुर स्टेडियम BCCI को हैंडओवर होने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है, इसलिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और सख्त रखे जाएंगे। मैच के दिन यातायात समेत कुल 2 हजार पुलिसकर्मी स्टेडियम, होटल और पूरे रूट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आज रांची से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए शाम 4:30 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे होटल जाएंगे। संभवतः कल से दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा। वहीं 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है और इसी उत्साह का फायदा ठग बेझिझक उठा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें –
कोल डिपो की धूल से हो रहा दमा, सांस की बीमारी; ग्राम पंचायत के अनुमति बैगर खुल रहा है कोल डिपो!




