ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा हैं। इस वर्ल्ड कप में विश्व के 16 देशों ने पार्टिसिपेंट किया। वर्ल्ड कप 2023 में शेफाली वर्मा के भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली हैं। 29 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेला जाएगा।
बता दें कि, 27 जनवरी को अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। और अर्चना देवी, शेफाली वर्मा, मन्नत कश्यप, टीटास साधु को 1-1 विकटे मिले। इसके बाद 107 रनों के लक्ष्य को पीछा करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 14 ओवर में 8 विकटो से मैच जीत लिया। और इस जीत के साथ फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हराया।
अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी दिन रविवार को शाम 5:15 बजे इंग्लैंड vs भारत ( IND vs ENG U-19 World Cup Final ) के बीच साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम पार्क (Potchefstroom Park) में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) FANCODE ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।