
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (2025) की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने वाली है। आगामी सीजन का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले 17 संस्करणों में कुछ खिलाड़ियों के बीच कई रोमांचक टक्कर देखने को मिली है। उसी में से एक प्लेयर बैटल कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के बीच देखने को मिली है। कोलकाता के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन ने आईपीएल में रोहित को आठ बार आउट किया है। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा किसी एक बल्लेबाज को आउट करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। आज तक किसी भी गेंदबाज ने एक बल्लेबाज को इतनी बार आउट नहीं किया है।
सुनील नरेन के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड है बेहद ही खराब
IPL में सुनील नरेन के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस लीग में नरेन के खिलाफ उनका औसत मात्र 17.87 रहा है। रोहित अपनी 21 पारियों में नरेन के खिलाफ 134 गेंदों में 106.71 की स्ट्राइक रेट से केवल 141 रन ही बना पाए हैं। नरेन ने इस दौरान रोहित को आठ बार आउट किया है। इस गेंदबाज के खिलाफ रोहित अब तक सिर्फ 2 छक्के लगा पाए हैं। आप सभी इस बात को जानते हैं कि, रोहित मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अच्छी तरह वाकिफ हैं, क्योंकि यह MI का घरेलू मैदान है। दिलचस्प बात यह है कि इस मैदान पर भी नरेन ने उनको काफी परेशान किया है। वानखेड़े में वो KKR के इस गेंदबाज के खिलाफ 5 बार आउट हो चुके हैं। वहां रोहित का औसत नरेन के खिलाफ 10.40 का है। केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में नरेन ने रोहित को सिर्फ एक बार आउट किया है।
रोहित शर्मा और सुनील नरेन का IPL रिकॉर्ड
177 आईपीएल मैच खेल चुके नरेन ने 6.73 की शानदार इकॉनमी से 180 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वो इस लीग में 8 बार चार विकेट हॉल ले चुके हैं। कैरेबियाई स्पिनर ने पिछले सीजन में 6.69 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट भी लिए थे। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित ने 257 आईपीएल मैचों में 29.72 की औसत से 6,628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और दो शतकीय पारियां खेली हैं। आईपीएल 2024 में रोहित ने 32.08 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे। अब आगामी सीजन में भी वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।