स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने सौरभ गांगुली के दौर में टेस्ट क्रिकेट में कठिन चुनौतियों का सामना करना शुरू किया. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम उस वक्त भी जीतती थी जब मौजूदा कैप्टन पैदा भी नहीं हुए थे. हालांकि कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की बांग्लादेश की जीत के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि यह मैच बेहद शानदार रहा.
सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय कप्तान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलना 2000 से सौरभ गांगुली की टीम से शुरू हुआ. मुझे पता है कि सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, इसलिए शायद विराट कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाहते थे. लेकिन भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था. उस वक्त उनका का जन्म भी नहीं हुआ था.
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने कहा था कि भारत ने चुनौतियों का सामना करना सीख लिया है और यह सब दादा की टीम से शुरू हुआ. भारतीय कप्तान ने मैच और सीरीज जीतने के बाद कहा था कि अब हमने खड़ा होना सीख लिया है.