45 साल में पहली बार यूं शर्मसार!.. नहीं छूटेगा रोहित ब्रिगेड का यह दाग, 2024 में एक भी वनडे मैच नहीं…

Indian Cricket Team: यह इत्तफाक है कि अनचाहे दाग का कड़वा घूंट कप्तान रोहित शर्मा को पीना पड़ा. वह भी एक नहीं, दो-दो बार. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ना सिर्फ 2024 में एक भी वनडे ना जीतने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इसी साल न्यूजीलैंड के से घर में टेस्ट सीरीज भी हार गई.

ICC, Rohit Sharma: नई दिल्ली। भारत क्रिकेट के लिए साल 2024 ऐसे उतार-चढ़ाव लेकर आया, जो फैंस शायद ही भूल पाएं। इस साल अगर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज भी हारी। लेकिन जैसे यह काफी नहीं था। भारतीय टीम साल 2024 में एक भी वनडे मैच भी नहीं जीती। साल 1979 के बाद यह पहला और ओवरऑल सिर्फ तीसरा मौका है जब भारत एक भी वनडे मैच नहीं जीता।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 1974 से वनडे मैच खेल रही है। तब से भारत लगातार वनडे मैच खेल रहा है. शुरुआती दौर में भारत का इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और 1974, 1976 और 1979 में भारत एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया। हालांकि, इसी दौर में उसने 1975 के वर्ल्ड कप में एक मैच जीता और 1978 में पाकिस्तान को भी हराया था।

साल 1980 से भारतीय क्रिकेट ने जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 2023 तक अनवरत जारी रहा। भारत ने हर साल कम या ज्यादा मैच जीते, लेकिन भारत की जीत का यह सिलसिला 2024 में थम गया। भारतीय टीम ने हालांकि, इस साल ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली जैसे अपने हर सितारे के साथ श्रीलंका पहुंची। भारत और श्रीलंका के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई, जिसे श्रीलंका ने 2-0 से जीत लिया। सीरीज का एक मैच रद हो गया। इस तरह भारतीय टीम के नाम 2024 में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाने का दाग लग गया।

रोहित शर्मा के नाम अनचाहा दाग

यह इत्तफाक है कि अनचाहे दाग का कड़वा घूंट कप्तान रोहित शर्मा को पीना पड़ा। वह भी एक नहीं, दो-दो बार। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ना सिर्फ 2024 में एक भी वनडे ना जीतने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इसी साल न्यूजीलैंड के से घर में टेस्ट सीरीज भी हार गई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप किया और हार का यह दाग भी रोहित के नाम आया।

न्यूजीलैंड ने कर ली भारत की बराबरी

महीनेभर पहले भारत में आकर टेस्ट सीरीज में रोहित ब्रिगेड का सूपड़ा साफ करने वाली न्यूजीलैंड के लिए भी वनडे फॉर्मेट अच्छा साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने इस साल 3 वनडे मैच खेले। उसे इन तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

आयरलैंड-जिम्बाब्वे ने जीते एक-एक मैच

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस साल सबसे कम वनडे मैच खेलने वाली टीमें भी रहीं। इन दोनों के बाद सबसे कम मैच आयरलैंड ने खेला। उसने 2024 में 5 वनडे खेले और एक में जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने 6 वनडे खेले और एक जीता। दक्षिण अफ्रीका ने भी 6 वनडे मैच खेले, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली।

Chhattisgarh Weather: उत्तर की ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ का लुढ़का पारा, 3 से 4 दिनों तक ठंड का बरसेगा कहर

Big Breaking: मूर्ति अनावरण मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम गठित… दोषियों पर होगी कार्यवाही… पूरे घटना का षड्यंत्र शिवरीनारायण के रेस्ट हाउस में रचा गया: सूत्र

Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: ‘पुष्पा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई अल्लू अर्जुन की फिल्म; 1000 करोड़ के पहुंची करीब