राजनांदगांव. सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका ‘अ’ टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. टीम ने प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित एसीजी जूनियर एनबीए नेशनल सीटी लीग में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया.


प्रतियोगिता के दौरान डीपीएस राजनांदगांव की बालिका ‘अ’ टीम ने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद और सनबीम सनसिटी स्कूल वाराणसी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में टीम ने होलीक्रॉस स्कूल कांपा, रायपुर को 21–08 अंकों से और क्वार्टर फाइनल में सेंट जोसेफ गर्ल्स स्कूल गोरखपुर को 18–05 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने प्रभात विद्या भारती हाई स्कूल रांची को 13–11 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद डीपीएस राजनांदगांव की टीम को मॉंशारदा स्कूल के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने रजत पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की.


टीम की इस सफलता में कप्तान सौम्या पांडे के साथ इशिका साहू, सुरुचि टोप्पो और हर्षिता लाहकर का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका ‘ब’ टीम भी प्रतियोगिता में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंची. ‘ब’ टीम ने संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 5–2 अंकों से और सेंट एंथोनी कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज को 10–05 अंकों से हराकर दमदार प्रदर्शन किया. टीम की कप्तान दर्शना भट्टाचारजी के साथ पावनी कोडापे, तिक्षा कंवर और अंशिका तोमर ने सराहनीय खेल दिखाया. प्रयागराज में टीम का मार्गदर्शन मुन्नालाल जायसवाल और नंदनी ने किया.


दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीमों की इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालकगण, प्राचार्या निर्मला सिंह, खेल अधिकारी मोहन राव, मोहन साहू, समस्त गुरुजन, खेलप्रेमी नागरिकों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

उल्लेखनीय है कि डीपीएस राजनांदगांव की ये सभी खिलाड़ी रेवाडीह स्थित सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी में नियमित अभ्यास करती हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव और कालवा राधा राव द्वारा निरंतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिला है.
