Sports Desk: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ये रिटायरमेंट टीम की हार के बाद आया है। दरअसल, भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में क्वॉर्टर फाइनल राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच राजकोट में खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र और गुजरात के बीच टक्कर हुई। इस मैच में गुजरात ने सौराष्ट्र को हराने के साथ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, दूसरी तरफ सौराष्ट्र की हार के बाद धाकड़ बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
हार के बाद कहा अलविदा
शेल्डन जैक्सन ने 11 फरवरी को अपनी टीम की रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात से हार के बाद लगभग 15 साल तक चले अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 7200 से अधिक रन बनाए। उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 186 रन रहा। जैक्सन ने अपने करियर का अंत 45 से ज्यादा की औसत के साथ किया। वह एक भरोसे बल्लेबाज होने के साथ शानदार फील्डर भी थे। सौराष्ट्र की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने विकेटकीपिंग भी की। उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 14 और 27 रन बनाए।
टीम इंडिया मे कभी नहीं मिल सका मौका
जैक्सन ने 2011 में सौराष्ट्र की तरफ से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उनके शानदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने 2012-13 के रणजी सत्र में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही जैक्सन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया था। उन्होंने 2015-16 में सौराष्ट्र को रणजी चैंपियन बनने में भी अहम भूमिका निभाई थी। जैक्सन ने पिछले महीने ही सीमित ओवरों की क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने लिस्ट ए में 84 पारियों में 2792 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन का फर्स्ट क्लास करियर काफी लंबा रहा लेकिन वह उन अभागे क्रिकेटरों में से एक रहे जिन्हें कभी भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें –
Samsung Galaxy S25 256GB पर ऑफर्स की बारिश, 10000 रुपये सस्ता मिलेगा सैमसंग का AI फोन
iPhone 14 512GB की कीमत हुई धड़ाम, Amazon से 20 हजार रुपये में खरीदने का शानदार मौका
सेकेंड हैंड या पुरानी कार खरीद रहे हैं तो जरूर जान लें ये जरूरी बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना