स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर T-20 में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर नया कीर्तमान रच दिया. उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए. बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के बाद आखिरी ओवर की पहली 2 गेंदों पर विकेट चटकाए. दीपक चाहर अंतरराष्ट्रीय T-20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष भारतीय गेंदबाज हैं. दीपक चाहर के प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को नागपुर T-20 में 30 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
चाहर से पहले T-20 फॉर्मेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्होंने 2012 के खिलाफ जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.