पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी के बोल… PM मोदी को लेकर कही ये बात..

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता हैं। जिसको लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटर अपने प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

अफरीदी ने कहा जब तक भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार रहेगी तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं हो सकती हैं। और कहा पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल को मिस कर रहें हैं। आईपीएल से पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों को खेलने से काफी फायदा होता।

उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार हमेशा भारत से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। लेकिन भारत में मौजूदा सरकार के रहते हुए दोनों देश के बीच क्रिकेट की उम्मीद नहीं हैं।

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच सीरीज कराने को लेकर पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई के साथ कई बार चर्चा हो चुकी है। लेकिन इस मुद्दे पर अब तक कोई बात नहीं बनी है।