भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच भारत ने एकतरफा अंदाज में जीते। ऐसे में तीसरे मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
बतौर पूर्णकालिक टी20 कप्तान रोहित की यह पहली सीरीज है जिसमें पहले दोनों टॉस उन्होंने जीते। रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाये थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिये सोने पे सुहागा होगा। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।
मैच किस समय शुरू होगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाएगा।
लाइव प्रसारण कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।